भगवान सूर्य की कृपा से सभी का कल्याण हो: पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं देते हुए शेयर किया पोस्ट
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 03:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छठ पूजा के अवसर पर देश भर के लोगों के लिए सुख, समृद्धि और सफलता की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "देश भर में मेरे सभी परिवारजनों को छठ पूजा की संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की हमारी परंपरा अत्यंत अनूठी है।" उन्होंने आगे कहा, "भगवान सूर्य की कृपा से सभी का कल्याण हो, सभी को जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त हो। यही कामना है। जय छठी मैया!" इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख और समृद्धि की कामना की।

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी शेयर किया पोस्ट-
राष्ट्रपति मुर्मू ने X पर एक पोस्ट में कहा, "छठ पूजा के महापर्व के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूँ। यह पर्व भगवान सूर्य और छठी मैया की आराधना और प्रकृति माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है। मेरी शुभकामनाएँ हैं कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाए और हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे।"
<
दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2025
सबके पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार
सूर्यदेव एवं छठी मां की उपासना, प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस पावन अवसर पर मैं सभी व्रतियों को नमन करती हूं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि… pic.twitter.com/g4g8fIRq8a
>
प्रियंका गांधी ने भी दी शुभकामनाएं-
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी शुभकामनाएँ साझा करते हुए एक पारंपरिक गीत की एक पंक्ति पोस्ट की और व्रत रखने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए शांति, सुख और समृद्धि की प्रार्थना की। X पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता ने लिखा, "दुखवा मिटाई छठी मइया, रौवे आसरा हमार... सूर्य देव और छठी माँ की उपासना, प्रकृति पूजा और लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर, मैं व्रत रखने वाले सभी श्रद्धालुओं को नमन करता हूँ। छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएँ। जय छठी मइया।" सूर्य देव की उपासना को समर्पित चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार को नहाय-खाय के पवित्र अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद रविवार को खरना हुआ और आज संध्या अर्घ्य है।
मंगलवार को सुबह के अर्घ्य के साथ पर्व का समापन होगा
इस वर्ष यह त्योहार 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसमें कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय, पंचमी को खरना, षष्ठी को छठ पूजा और सप्तमी को समापन उषा अर्घ्य शामिल है।
"देश भर में मेरे सभी परिवारजनों को छठ पूजा की संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की हमारी परंपरा अत्यंत अनूठी है।" उन्होंने आगे कहा, "भगवान सूर्य की कृपा से सभी का कल्याण हो, सभी को जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त हो। यही कामना है। जय छठी मैया!"
