PM नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने घोषणा की है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन" से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।
मॉरीशस के राष्ट्रपति को गंगाजल भेंट
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मॉरीशस दौरे के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल को महाकुंभ के पवित्र गंगाजल से भरा एक पीतल और तांबे का कलश उपहार में दिया। इस उपहार को भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।
OCI कार्ड जारी करने की घोषणा
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी पत्नी वीना रामगुलाम को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह कार्ड मॉरीशस और भारत के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।
भारत और मॉरीशस के गहरे रिश्ते
अपने दौरे से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मॉरीशस हमारा करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। यह अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार भी है। भारत और मॉरीशस के संबंध इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े हैं। लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था और विविधता का उत्सव हमारे संबंधों को और मजबूत बनाता है।"