Mata Vaishno Devi के लाखों भक्तों के लिए खुशखबरी, श्रद्धालुओं को 6 साल तक मुफ्त होगी ये सेवा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 02:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जम्मू के कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले लाखों भक्तों के लिए खुशखबरी है। आने वाले छह सालों तक हर गुरुवार को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था की जाएगी। हिमाचल के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी डॉ. महिद्न शर्मा ने इस सेवा के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 1 करोड़ 1 लाख रुपये की धनराशि दान की है।
यह व्यवस्था 18 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है जो 3 अक्टूबर 2030 तक चलेगी। बता दें कि डॉ. महिद्न शर्मा ने श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग को कटरा में 1 करोड़ 1 लाख रुपये का पंजाब नेशनल बैंक का ड्राफ्ट भेंट किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके बेटे ध्रुव शर्मा और कंपनी के सी.ई.ओ. अमित झा भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, इस धनराशि से हर गुरुवार को तारकोटे में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए प्रति लंगर 31,000 रुपये दान किए गए हैं।