उत्तराखंडः नाजांग में भारी भूस्खलन, 200 से ज्यादा आदि कैलाश तीर्थयात्री फंसे

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 12:11 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से 45 किलोमीटर दूर नाजांग में भारी भूस्खलन से आदि कैलाश तीर्थयात्री ​विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं। धारचूला के उपजिलाधिकारी दिवेश शास्नी ने बताया कि सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा होने के कारण आदि कैलाश यात्रा पर जा रहे तथा वहां से वापस आ रहे तीर्थयात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तीस मई की शाम हुए भूस्खलन से सड़क का 100 मीटर से ज्यादा हिस्सा बह गया।'' 

उप जिलाधिकारी ने कहा कि धारचूला, नपालचू, गुंजी और बूंदी में रूककर श्रद्धालु मार्ग से मलबा साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मार्ग का मलबा साफ किया जा रहा है लेकिन उसके चार जून से पहले खुलने की उम्मीद नहीं है। इस वर्ष चार मई को शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा का प्रबंधन कुमांड मंडल विकास निगम के साथ ही और निजी टूर आपरेटर भी कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News