डिप्टी CM के बेटे की होगी अनोखे ढंग से शादी, वॉट्सऐप और ईमेल से भेजा आमंत्रण

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 11:13 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने बड़े बेटे की शादी कुछ अनोखे ढंग से करने का निर्णय लिया है। उनके बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी 3 दिसंबर को पटना में होने जा रही है। इस शादी में किसी को आमंत्रण पत्र नहीं भेजा जा रहा है। ना ही इस शादी में बैंड, बाजा, बारात की कोई व्यवस्था होगी।

सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी के लिए दहेज लेने से भी इनकार कर दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि मोदी के बेटे की शादी में भोज की व्यवस्था नहीं होगा बल्कि प्रसाद बांटा जाएगा। सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी पर आमंत्रण भेजने के लिए वॉट्सऐप और ईमेल का उपयोग किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण ईमेल के जरिए भेजा गया है। सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भी शादी का आमंत्रण भेजा है। 

बता दें कि 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी जिससे प्रेरित होकर सुशील मोदी अपने बेटे की दहेज मुक्त शादी करवा रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News