मराठा आरक्षण आंदोलनः सीएम फडनवीस ने शनिवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 01:15 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जारी मराठा कोटा आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस मुद्दे पर विचार करने के लिए शनिवार को यहां एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। इससे पहले गुरुवार को देर रात कैबिनेट मंत्री विनोद तावड़े के आवास पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इस बैठक में भाजपा मंत्रिगण चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुभाष देशमुख और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहब दानवे समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे। बैठक रात करीब 11 बजे शुरू हुई और तीन घंटे तक चली।
PunjabKesari
राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि विधान भवन में शनिवार को होने वाली बैठक के निमंत्रण पत्र आज भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में मराठा आरक्षण के मुद्दे का समाधान तलाशने का प्रयास किया जाएगा। दानवे ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए उसने इस आशय का एक अध्यादेश पारित किया है। उन्होंने बताया कि अदालत ने सरकार के इस फैसले पर स्थगनादेश जारी कर दिया है लेकिन हम राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट अदालत में पेश करेंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि वह इस मुद्दे पर जल्द फैसला ले।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News