महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच प्रयागराज की ओर जाने वाली कई ट्रेनें 15 फरवरी तक रद्द
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ अहम कदम उठाए हैं। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, जिससे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अधिकतम भीड़ हो जाती है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, साथ ही कई ट्रेन सेवाओं में भी बदलाव किए हैं। महाकुंभ के समय प्रयागराज जाने और लौटने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि होती है। ऐसे में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई विशेष कदम उठाए हैं। रेलवे ने प्रयागराज से बाहर जाने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें और बोगियां भी जोड़ दी हैं। इसके अलावा, भीड़ को जल्दी और सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिए रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
05104 प्रयागराज रामबाग से विशेष ट्रेन
इस विशेष ट्रेन का संचालन 12 से 28 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग से शुरू होकर विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें झूसी, ज्ञानपुर रोड, बनारस, भदोही, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, और अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिनमें साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 14 और एस.एल.आर.डी. के 02 कोच शामिल होंगे।
महाकुंभ के दौरान विशेष व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान रेलवे ने तीर्थयात्रियों को घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं और ट्रेनों में बोगियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इन कदमों से यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा मिल सकेगी और भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।
कैंसिल की गईं पैसेंजर ट्रेनें
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों को अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से निरस्त किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसके तहत निम्नलिखित ट्रेनों को 11 से 15 फरवरी 2025 तक कैंसिल किया गया है:
- 55105 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी
- 55106 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी
- 55107 थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी
- 55108 कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी
- 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस
- 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
- 65101/65119 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी
- 65102/65120 जौनपुर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी
ये ट्रेनें अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई हैं, जिससे यात्रियों को कुछ असुविधाएं हो सकती हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना को ध्यान में रखते हुए सही जानकारी प्राप्त करें और अन्य विकल्पों का चुनाव करें।
रेलवे की तैयारियाँ
रेलवे प्रशासन का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देना है। रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की हैं, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो। विशेष ट्रेनें, बढ़ाई गई बोगियाँ, और विभिन्न स्टेशनों पर इंतजाम यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने में मदद करेंगे।