Delhi के कई स्कूलों को फिर आया बम की धमकी भरा कॉल, प्रशासन Alert पर
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 09:05 AM (IST)
नेशनल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भरा कॉल आया जिससे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। एसओपी का पालन किया जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।ये कॉल मुख्य रूप से पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में आईं जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला गया
बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एहतियात के तौर पर छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस और बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर पूरे स्कूल की जांच शुरू की। मयूर विहार-एक स्थित एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पांडव नगर एसएचओ को सूचना दी कि आज स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसकी जानकारी सुबह 6:40 पर दी गई। यह जानकारी नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई। साथ ही पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। हालांकि अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है।
पहले भी आ चुकी हैं ऐसी झूठी कॉल्स
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिली हो। पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई कॉल्स आई हैं जो बाद में फर्जी साबित हुईं। कई बार स्कूल के बच्चे भी ऐसी शरारत कर देते हैं।
पुलिस कर रही है जांच
वहीं पुलिस इन कॉल्स की गंभीरता से जांच कर रही है और कॉल करने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की अपील की है लेकिन सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।