'भारत में ही कई हुसैन ओबामा...', हिमंत सरमा के बयान पर कांग्रेस ने कसा तंज

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 10:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारतीय मुस्लिमों के मुद्दे पर एक बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार (22 जून) को न्यूज चैनल सीएनएन के साथ बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन को बहुसंख्यक हिंदू भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दे पर बात करनी चाहिए। ओबामा ने का कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो पीएम मोदी से कहते कि अगर भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं होती है तो इसकी प्रबल संभावना होगी कि भारत अलग-थलग पड़ जाए।

ट्विटर पर खुद को महिला पत्रकार बताने वाली एक यूजर के ओबामा के बयान पर असम पुलिस के रुख को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जवाब दिया तो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उस पर तंज कस दिया. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''मेरे मित्र बराक अब हुसैन ओबामा हो गए!'' ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ''क्या भावनाओं को आहत करने के लिए ओबामा के खिलाफ गुवाहाटी में अभी तक एफआईआर दर्ज की गई है? क्या असम पुलिस ओबामा को किसी विमान से उतारने और गिरफ्तार करने के लिए वाशिंगटन जा रही है?''

हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए अमस के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, ''भारत में ही कई हुसैन ओबामा हैं। वाशिंगटन जाने पर विचार करने से पहले उनकी देखभाल को प्राथमिकता देनी चाहिए। असम पुलिस हमारी अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य करेगी।''


सुप्रिया श्रीनेत ने कसा ये तंज
हिमंत बिस्वा सरमा के ट्वीट को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत तंज कसा, ''मेरे मित्र बराक अब हुसैन ओबामा हो गए! वास्तव में हिमंत ने उसका उत्तर दिया है जो पीएम मोदी से व्हाइट हाउस में पूछा गया था। उनका इशारा- राष्ट्रपति ओबामा के एक मुस्लिम होने पर और भारतीय मुसलमानों को एक पाठ पढ़ाए जाने की जरूरत के बारे में- प्रश्न का आधार था। इस पर प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय और भारत सरकार का क्या रुख है?''

एनसीपी भी विवाद में कूदी
एनसीपी ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत ‍विश्व शर्मा की “हुसैन ओबामा” टिप्पणी को अप्रिय बताते हुए कहा कि यह अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दावे का महत्व घटाती है कि भारत में कोई धर्म-आधारित भेदभाव नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कहा कि शर्मा को माफी मांगनी चाहिए ताकि दुनिया प्रधानमंत्री पर विश्वास करे।  एनसीपी के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा, “या तो उन्होंने (शर्मा ने) हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अमेरिका में दिए गए बयान को नहीं सुना, या फिर उन्होंने जो कहा, उसकी अनादरपूर्वक वह अवहेलना कर रहे हैं।”

मोदी ने कहा था कि भारत में, “जाति, पंथ, धर्म, लिंग से इतर, भेदभाव के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है।” उन्होंने कहा, “यह एक संदेश है, जिसका भाजपा के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं को पालन करना चाहिए। अन्यथा, हमारे प्रधानमंत्री ने अमेरिका में जो कहा, उस पर दुनिया विश्वास नहीं करेगी।” एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री के बयान ने ओबामा का भी अपमान किया है, जो दुनिया के सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक हैं और जिन्हें मोदी अपना ‘‘करीबी दोस्त'' बताते हैं। उन्होंने कहा, “अब भाजपा के मुख्यमंत्री शर्मा को दुनिया को यह विश्वास दिलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए कि मोदी जी ने जो कहा वह सच है।” 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News