Manu Bhaker पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में नानी और मामा की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 12:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर के लिए एक दुखद खबर आई है। उनकी नानी और बड़े मामा की महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार को हुआ जब एक स्कूटी और तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई।

 

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: गड्ढे में मिट्टी खोदते वक्त बड़ा हादसा: 2 बच्चों की मौत, 2 महिलाएं घायल

 

हादसे में हुई मौतें

सूचना के अनुसार यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह (50) और नानी सावित्री देवी (70) दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मनु भाकर के परिवार के बारे में

मनु भाकर की नानी सावित्री देवी भी एक खिलाड़ी थीं और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी थीं। उनके बड़े मामा युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक थे। वह अपनी ड्यूटी के लिए स्कूटी पर जा रहे थे साथ में अपनी मां सावित्री देवी को भी ले जा रहे थे। वह लोहारू चौक के पास अपने छोटे भाई के घर छोड़ने जा रहे थे।

 

 

 

हादसे का विवरण

जब वे महेंद्रगढ़ रोड पर कलियाणा मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से एक कार गलत साइड से आ रही थी। तेज रफ्तार में होने के कारण कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पलट गई और स्कूटी सवार दोनों मां-बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अस्पताल भेजा।

मनु भाकर के परिवार के लिए यह एक बेहद कठिन समय है क्योंकि इससे पहले ही दो दिन पहले उन्हें राष्ट्रपति से खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News