मान सरकार का बुरा कदम: बराड़
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 09:08 PM (IST)
वेब डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व MLA जगबीर सिंह बराड़ ने कहा कि मान सरकार ने पंजाब केसरी ग्रुप के खिलाफ एक्शन लेकर सच की आवाज दबाने का बुरा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद इस कमल को झुका नहीं सका, तो तुम किस खेत की मूली हो। उन्होंने कहा कि सरकार नफरत फैलाना बंद करे और पंजाब का माहौल सुधारे, जो उसकी जिम्मेदारी है। BJP प्रेस पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगी।
