Delhi liquor scam: जेल में ही मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, कोर्ट ने 6 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शराब घोटाले मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 6 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। हिरासत बढ़ाए जाने के बाद सिसोदिया इस बार भी जेल में ही होली मनाएंगे। 

इससे पहले 7 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक के लिए बढ़ाई थी। आज सिसोदिया के वकील ने काफी दलीलें दी, लेकिन अदालत ने दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ा दी। इन दोनों सुनवाई से पहले अदालत ने दो मार्च को भी इन्हें राहत देने से इनकार करते हुए 7 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। 
 

​​​​मनीष सिसोदिया को सीबीआई  ने 26 फरवरी, 2023 को "शराब घोटाले मामले" में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े धनशोधन मामले में सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद उन्हें नौ मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया। उन्होंने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News