दिल्ली में घटते भ्रष्टाचार का सबूत है CVC रिपोर्ट: सिसोदिया

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय सतर्कता आयोग(सीवीसी) की एक रिपोर्ट में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों में भारी गिरावट के खुलासे को केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ का सबूत बताया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संसद में पेश की गई सीवीसी की रिपोर्ट के हवाले से आज कहा कि दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति से जनता में सरकार प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार के खिलाफ सीवीसी को मिलने वाली शिकायतों में 81 प्रतिशत की गिरावट आई है। सीवीसी को साल 2015 में दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार से जुड़ी 5139 शिकायतें मिली थीं जबकि पिछले साल 969 शिकायतें मिलीं।   

नगण्य हो गया है भ्रष्टाचार
सिसोदिया ने स्वीकार किया कि सरकार में निचले स्तर पर भ्रष्टाचार की मौजूदगी से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार के शुरूआती दिनों में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई(एसीबी) की अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी और मंत्रियों तक को बर्खास्त करने की घटनाओं से सरकार में ऊपरी स्तर पर भ्रष्टाचार नगण्य हो गया है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि दिल्ली वालों को सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार की कम शिकायतें करने का मौका मिला। हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों में 67 प्रतिशत इजाफे पर तंज भी कसा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News