मणिपुर विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल, 168 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 03:07 PM (IST)

इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल 5 जिलों की 38 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमें 168 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है। जिन 5 जिलों में मतदान होना है उनमें इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, कांग्पोक्पी, बिशेनपुर और चुराचांदुर शामिल हैं। मतदान में 5,44,050 पुरूष मतदाता और 5,75,220 महिला मतदाता भाग लेंगीं। इनमें 5169 पुरुष नौकरीपेशा मतदाता और 1915 महिला नौकरीपेशा मतदाता भी मतदान करेंगी। बिशेनपुर के 6 और इंफाल पश्चिम के 10 मतदान केंद्र पूरी तरह महिला मतदान अधिकारियों के संचालन में रहेंगे। 

चुनाव अधिकारी आज अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गए। सुरक्षाबलों के जवान भी संबद्ध मतदान केंद्रों में पहले से ही तैनात हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ)वी देवांगन ने कहा कि नयी दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल मतदान के दिन सभी चुनाव प्रबंधन संबंधी खबरों की निगरानी करेगा और दो घंटे के भीतर चुनाव आयोग और सीईओ को रिपोर्ट दे देगा। श्रम विभाग ने मतदान के दिन सभी नियोक्ताओं को अपने कर्मचारियों को अवकाश देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News