गुरुद्वारे में घृणा संदेश लिखने वाले व्यक्ति को 16 माह की जेल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 01:02 PM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका में 2017 में एक गुरुद्वारे में घृणा वाले संदेश लिखने के जुर्म में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को 16 माह की कैद की सजा सुनाई गई है। लॉस एंजिलिस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आर्टयोम मनुक्यन की यह सजा आगजनी के एक पहले मामले में उसे सुनाई गई सजा के साथ ही चलेगी।

 

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के अनुसार, अगस्त 2017 में उसने लॉस फेलिज में वेरमोंट एवन्यू में ‘हॉलीवुड सिख टेंपल' के बाहर घृणा वाले दो संदेश लिखे थे।  गुरुद्वारे की दीवारों पर लिखा था सिखों पर परमाणु बम से हमला करो और अपने देश जाओ । 

 

तब एक चश्मदीद की नफरत भरे संदेश लिखने वाले व्यक्ति से बहस भी हुई थी। उन्होंने उसकी हरकतों को अपने सेलफोन में रिकार्ड कर लिया। इसमें वह बिना कोई वजह बताए गुरुद्वारे की दीवार के पास से भाग गया था।

 

पुलिस पहले उस पर घृणा अपराध का आरोप लगाने पर विचार कर रही थी।  पुलिस का कहना था कि ये संदेश सिख समुदाय के लिए धमकी भरे थे।मनुक्यन को सोमवार को सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 2017 की इस घटना के पहले भी मनुक्यन को सेंध लगाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News