अजब-गजब: शख्स ने थप्पड़ खाने के लिए महिला को रखा जॉब पर...एलोन मस्क का आया ऐसा रिएक्शन
punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 01:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया में अजीबो-गरीब लोगों की कमी नहीं है। कोई अपनी कंपनी के काम या फिर अकाउंट-फाइल्स आदि का ध्यान रखने के लिए किसी को जॉब पर रखे तो यह बात समझ आती है लेकिन थप्पड़ खाने के लिए नौकरी देना। यह सुनकर थोड़ा अटपटा लग रहा है लेकिन यह सच है, एक शख्स ने महिला को थप्पड़ मारने के लिए नौकरी पर रखा है। इस खबर पर टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क का भी रिएक्शन आया है। दरअसल शख्स को फेसबुक पर ज्यादा समय बिताने की लत है। अफनी इस आदत से छुटकारा पाने के लिए शख्स ने 2012 से ही एक महिला को काम पर रखा है। जैसे ही वो शख्स फेसबुक खोलता है, महिला उसे थप्पड़ जड़ देती है।
भारतीय-अमेरिकी उद्यमी मनीष सेठी ने फेसबुक खोलने पर हर बार उन्हें थप्पड़ मारने के लिए एक महिला को नौकरी पर रखा है। मनीष सेठी ने महिला को थप्पड़ मारने के 8 डॉलर प्रति घंटे के लिए काम पर रखा। महिला की इस अजीबो-गरीब नौकरी की खबर पर एलोन मस्क ने रिएक्शन देते हुए दो 'फायर' इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है। सेठी ने 2012 के विज्ञापन में लिखा था, 'जब मैं समय बर्बाद कर रहा हूं, तो आपको मुझ पर चिल्लाना होगा या जरूरत पड़ने पर मुझे थप्पड़ मारना होगा।
इस विज्ञापन के कुछ दिनों पर सेठी ने कारा को नौकरी पर रखा। सेठी ने लिखा कि कारा को थप्पड़ मारकर मेरे काम करने की क्षमता बढ़ाने में मदद की है। ज्यादातर दिनों में मेरी औसत काम करने की क्षमता लगभग 35-40% थी, जब कारा मेरे बगल में बैठी, तो मेरी क्षमता बढ़कर 98% हो गई। मनीष सेठी के ट्विटर बायो में उन्हें 'मैड साइंटिस्ट के रूप में संदर्भित करता है, जो हर मानव को उनके लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करता है। मनीष सेठी को हर बार पड़ रहे थप्पड़ पर एलोन मस्क का रिएक्शन इंटरनेट पर सुर्खियां बंटोर रहा है।