मुंबई में तेज संगीत बजाने पर व्यक्ति ने पड़ोसी की हत्या की

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 06:42 AM (IST)

मुंबई: मुंबई में एक व्यक्ति ने घर के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने और आवाज कम करने से इन्कार करने पर 40 वर्षीय पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार रात मालवानी इलाके के अंबुजवाड़ी मोहल्ले में हुई। 

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार गुन्नार के रूप में हुई है। वह अपनी झुग्गी के बाहर बैठकर रिकॉर्डर पर गाने सुन रहा था। गुन्नार के पड़ोसी सैफ अली चांद अली शेख (25) ने उससे आवाज कम करने के लिए कहा, लेकिन गुन्नार ने इससे इन्कार कर दिया। 

अधिकारी ने कहा कि शेख ने कथित रूप से गुन्नार पर हमला कर उसे जमीन पर पटक दिया। बहुत खून बह जाने से गुन्नार बेहोश हो गया। गुन्नार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि बाद में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News