हॉरर किलिंग: ग्वालियर में पिता ने 19 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर कर दी हत्या

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति ने दूसरी जाति के एक युवक के साथ रिश्ते को लेकर अपनी बेटी से झगड़े के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र सिंह वर्धमान ने कहा कि हत्या गिरवाई पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई थी। शख्स की बेटी दूसरे समुदाय के युवक से प्यार करती थी, लेकिन वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य इसके विरोध में थे।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को पिता और बेटी के बीच उसके रिश्ते को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके दौरान आदमी ने उसका गला घोंट दिया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News