VIDEO: दिल्ली चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा शख्स, शेर के सामने करने लगा अजीब हरकतें
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के चिड़ियाघर में वहां घूमने आए लोगों की सांसें उस वक्त थम गईं जब एक शख्स शेर के बाड़े में कूद गया। लोगों ने उसे रोकने की काफी कोशिश लेकिन उसने झट से बाड़े में छलांग लगा दी। इसके बाद जो हुआ लोग देखकर डर गए। शख्स वहां बब्बर शेर के पास जाकर बैठ गया। युवक काफी देर तक वहां बैठा रहा और उसने शेर के सामने कई हरकतें भी की। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि शेर ने उसे कुछ नहीं कहा।
Man enter lion's cage in Delhi#Delhi #DelhiZoo #zoo #India #IncredibleIndia pic.twitter.com/yvtG9VJNWs
— Karthik (@imKarthiik) October 17, 2019
हालांकि शेर ने उस पर झपटा मारने की कोशिश की लेकिन उसे ज्यादा हानि नहीं पहुंचाई। इतने में सुरक्षा कर्मी बाड़े में कूदे और शख्स की जान बचाई। बाड़े में कूदने वाले शख्स का नाम रेहान ख़ान बताया जा रहा है जो बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि रेहान नशे की हालत में था। फिलहाल पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई और उससे पूछताछ की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर किसी की भी सांसें रूक जाए लेकिन शख्स मौत के सामने भी बेखौफ-सा दिखा। बता दें कि ऐसा पहला मामला नहीं है जब कोई युवक शेर के बाड़े में कूदा हो। कई बार लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं, पर हर बार कोई भाग्यशाली नहीं होता।