दुर्गा पूजा पर ममता सरकार ने दी बड़ी राहत, अब रात 10.30 तक खुलेंगे रेस्त्रां और अन्य दुकानें

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेस्तरां का संचालन ‘सामान्य कामकाजी घंटों' के लिए करने की इजाजत देने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले का रेस्तरां मालिकों ने स्वागत किया। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि रेस्तरां और दुकानों को ढील दी गई है कि वे 10 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक ‘सामान्य कामकाजी घंटों' के मुताबिक काम कर सकेंगे। होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष सुदेश पोद्दार ने से कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं।

 

खानपान की सभी दुकानें आज या कल से, 20 अक्तूबर तक रात साढ़े 10 बजे के बाद भी खुली रहेंगी। ‘सामान्य कामकाजी घंटों' से सरकार का क्या मतलब है, क्या इस बारे स्पष्टता मांगी जाएगी, इस सवाल के जवाब में पोद्दार ने कहा कि आदेश बिल्कुल स्पष्ट है। दुकान मालिक दस दिनों के लिए अपनी दुकानें उसी तरह खोल सकेंगे जैसे कि वे सामान्य दिनों में खोला करते थे। खानपान की दुकानों के मालिकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया था कि वे दुर्गा पूजा के दौरान दुकानों को रात साढ़े 10 बजे के बाद भी खोलने की इजाजत दें। राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू में भी ढील दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News