विश्व भारती के कार्यक्रम पर ममता बनर्जी का जवाब, बोलीं- मुझे आमंत्रण नहीं मिला

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 08:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार ने कहा कि विश्व भारती के प्रशासन ने विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया। बनर्जी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को आगे ले जाने में केंद्रीय विश्वविद्यालय के मौजूदा कर्ता-धर्ता ‘‘अनिवार्य भूमिका'' नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मुझे कार्यक्रम के लिए कोई न्योता नहीं मिला। हालांकि, मैंने ट्विटर पर पोस्ट किया कि विश्वभारती स्थापना के 100 साल पूरे होने पर गर्व की अनुभूति करा रहा है।''

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की शांतिनिकेतन स्थित संपत्ति को लेकर उत्पन्न विवाद के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भाजपा विरोधी रुख रखने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि सेन ने गैर कानूनी तरीके से शांतिनिकेतन की उस जमीन पर कब्जा किया है जिसपर उनका घर ‘प्रतिची' बना हुआ है।

बनर्जी ने कहा, ‘‘अमर्त्य दा के प्रति मेरे मन में अगाध सम्मान है। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि अमर्त्य सेन जमीन पर कब्जा कर सकते हैं? मैं बंगाल की तरफ से अमर्त्य दा से माफी मांगती हूं।'' इस आरोप को दोहराते हुए कि भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ कई बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर वे (भाजपा) सोचते हैं कि सेन जैसी बंगाल की महान हस्तियों का अपमान कर सकते हैं जैसा कि मेरा अपमान करते हैं, तो वे गलत हैं। राज्य के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।''

बनर्जी ने कहा कि वह सेन के अपमान के खिलाफ 29 दिसंबर को बोलपुर रैली में विरोध व्यक्त करेंगी। उन्होंने राज्य के बुद्धिजीवियों से भी ऐसा ही करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जानना चाहती हूं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ विरासत पौष मेले का आयोजन क्यों नहीं किया गया? इसके पीछे कौन है?'' बनर्जी ने कहा कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, वे कभी भी इस 100 साल पुरानी संस्था की गौरवमयी परपंरा को ‘अस्थिर' नहीं कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News