ममता सरकार के MP ने निर्मला सीतारमण को बताया 'जहरीली नागिन', भड़की BJP

Sunday, Jul 05, 2020 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तुलना ‘‘जहरीले सांप'' से की। इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेताओं से नियंत्रण खो दिया है और वे हताशा में ‘‘बेतुकी'' बातें कर रहे हैं। ईंधन की बढ़ती कीमतों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ शनिवार को बांकुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी ने सीतारमण के इस्तीफे की मांग की। बनर्जी ने कहा कि जिस तरह एक जहरीले सांप के काटने से इंसान मर जाता है, उसी तरह निर्मला सीतारमण की वजह से देश के लोग एक के बाद एक मर रहे हैं क्योंकि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।

TMC के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने सीतारमण को दुनिया की ‘‘सबसे खराब वित्त मंत्री'' बताया। भाजपा ने उनकी टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल की अध्यक्ष ममता बनर्जी का पार्टी के नेताओं पर नियंत्रण नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल में भ्रष्टाचार शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक फैल गया है। वे लोग अंदरूनी झगड़े में उलझे हुए हैं और उनमें से कई सत्तारूढ़ दल में बने हालात से ध्यान भटकाने की खातिर बेसिर-पैर की बातें कर रहे हैं। घोष ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों को हम अधिक महत्व नहीं देते हैं। वे हताशा में आकर ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं। कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने नए भारत का वादा किया था और इसे उन्होंने GDP की विकास दर को बेहद खराब स्थिति में पहुंचा कर पूरा किया।

Seema Sharma

Advertising

Related News

भाजपा ने केजरीवाल सरकार की शिक्षा क्रांति को ‘भ्रष्टाचार का आवरण'' बताया, BJP का ''आप'' पर निशाना

''पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने के बजाय बलात्कारियों के साथ खड़ी हैं ममता'', कोलकाता कांड पर BJP ने बंगाल सरकार को घेरा

kangana Ranaut पर भड़के BJP नेता, दे डाली सख्त हिदायत, पढ़ें...

BJP ने राहुल गांधी को बताया भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘काला धब्बा'', कहा- वह एक पार्ट-टाइम नेता हैं

रिहा होने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे MP Rashid, इस तरह किया सजदा (PICS)

भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ मुक्दमा दर्ज, 17 सितंबर को होगी सुनवाई

MP News : पैर दबा रही बहू से ससुर ने किया रेप, पति को बताया तो बोला- यह तो सेवा है

Arvind Kejriwal के इस्तीफे को BJP ने बताया पीआर स्टंट, बोली- सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने की योजना

''बहुत हुआ विरोध-प्रदर्शन, अब दुर्गा पूजा पर लौटिए'', ममता की अपील पर भड़की पीड़िता की मां, कहा- बेटी की तरह अब...

MP News : भारी बारिश से हालात बिगड़े, बान सुजारा बांध के सभी 12 गेट खुले, बक्सवाहा में बाढ़ की स्थिति