राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलीं ममता बनर्जी, सरकार बनाने का पेश किया दावा

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 10:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में टीएमसी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। ममता बनर्जी 5 मई को एक सादे समारोह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इससे पहले टीएमसी ऑफिस में विधायकों की बैठक हुई, जिसमें ममता बनर्जी को विधायक दल का नेता चुना गया।

पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि नव-निर्वाचित विधायकों ने यहां हुई बैठक में बनर्जी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। तृणमूल विधायकों ने मौजूदा विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी को नई विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना है। चटर्जी ने विधायकों की बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ''नव-निर्वाचित सदस्य छह मई को विधानसभा में शपथ लेंगे।''

नंदीग्राम हारने पर बोलीं ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि वह नंदीग्राम सीट की मतगणना को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगी। पार्टी मुख्यालय में दल के नेताओं की बैठक में कहा कि नंदीग्राम के निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें संदेश भेजा था कि उनका जीवन खतरे में है और चुनाव आयोग दोबारा मतों की गिनती की अनुमति नहीं दे रहा है। लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करने की तैयारी कर रहीं सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह इस मसले को लेकर न्यायालय जायेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News