ममता बनर्जी ने बंगाल में भाजपा के विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 01:03 AM (IST)

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के विजय जुलूसों पर रोक लगा दी है। ममता ने पश्चिम बंगाल की पुलिस से कहा है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। ममता बनर्जी भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही हैं।  

PunjabKesari

गुरुवार को नॉर्थ 24 परगना जिले के मारे गए टीएमसी नेता के घर का दौरा करने पहुंची ममता ने कहा, 'मेरे पास सूचनाएं हैं कि बीजेपी ने विजय जुलूसों के नाम पर हुगली, बांकुरा, पुरुलिया और मिदनापुर जिलों में अव्यवस्था फैलाई है। अब से एक भी विजय जुलूस नहीं निकलेगा।' ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अब एक भी विजय जुलूस नहीं निकलनी चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए 10 से ज्यादा दिन हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कोई नेता राज्य में दंगों जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश करेगा तो मैंने पुलिस को कानून के हिसाब से कार्रवाई करने और स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए कड़े ऐक्शन लेने को कह दिया है।' 

PunjabKesari
ममता बनर्जी ने गुरुवार को सीआईडी और दूसरी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ निमता का दौरा किया जहां मंगलवार को बाइकसवार 4 से 5 अज्ञात हमलावरों ने टीएमसी नेता निर्मल कुंडु की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री ने कुंडे के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले में पूरी जांच होगी और इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक हत्या की बात नहीं है,हमें साजिश रचने वाले का पता लगाना है। एक पार्टी रक्तपात और हिंसा क्यों कर रही है?' 

PunjabKesari

बनर्जी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में जब सूबे में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस संयुक्त रूप से कई सीटों पर जीत हासिल की तो किसी भी तरह की हिंसा या हत्या नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन बंगाल में बीजेपी में सीटों का फायदा होने के बाद हिंसा खत्म नहीं हो रही है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News