ममता ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को लेकर केन्द्र पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 07:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। बनर्जी ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में तृणमूल सरकार ने कन्याश्री प्रकल्प के लिए पचास हजार करोड़ रूपए और हाल ही में शुुरू की गई रूपाश्री योजना में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में इतनी विशाल आबादी के लिहाज से यह राशि बहुत ही कम है और अगर इसे समान रूप से बांटा जाता है, तो प्रत्येेक राज्य के हिस्से में मात्र तीन करोड़ रूपए ही आएंगें। 

केन्द्र सरकार की नीतियों से पिछड़ रहा  देश 
सीएम ने बताया कि कन्याश्री प्रकल्प योजना को संयुक्त राष्ट्र ने भी सराहा है और इस योजना में राज्य की गरीब लड़कियों को स्नातक तक शिक्षा में सहायता दी जाती है तथा रूपाश्री योजना में परिवार की आमदनी सालाना डेढ लाख तक होने पर 18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों को विवाह के समय एकमुश्त 25 हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का प्रावधान इसी बजट में किया गया है और इस वित्त वर्ष में इससे छह लाख लड़कियां लाभान्वित होंगी। उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इसकी आर्थिक नीतियों से देश पिछड़ रहा है और विकास के बजाए विनाश हो रहा है।

नोटबंदी कारण किसानों ने की आत्महत्या 
ममता ने दावा करते हुए कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से आम आदमी तथा व्यापरियों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके चलते 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है और सबसे अधिक मामले भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य महाराष्ट्र के हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर आप 25 पैसे में मिलने वाले पदार्थ लेने दुकान पर जाते हैं तो दुकानदार जीएसटी के लिए कहता है तो आप ही बताइए कि गरीब आदमी इसे कैसे वहन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News