ममता बनर्जी ने मांगे एयरस्ट्राइक के सबूत, PM मोदी से पूछा- कितने आतंकी मारे?
punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 08:15 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2019_2image_20_15_337058000mamata.jpg)
नेशनल डेस्कः पुलवामा आतंकी अटैक के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब सरकार से एयरस्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री ने कोई सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। उन्होंने यह कहते हुए सरकार से ऑपरेशन की जानकारी साझा करने के लिए कहा है।
भारत वायुसेना ने की थी एयर स्ट्राइक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते 14 फरवरी को जैश के आत्मघाती आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इसके बाद भारत में सेना पर कायराना हमले के बदले को लेकर लगातार आवाजें उठ रही हैं। जैश की इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए 26 फरवरी तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज 2000 से पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आसमान से मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हलचल शुरू हो गई और देश में तमाम राजनीतिक दलों ने भारतीय वायुसेना के इस पराक्रम को सलाम किया।
विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक प्रेस वार्ता में मौत का कोई आंकड़ा नहीं दिया। लेकिन मंत्रालय की ओर से ये जरूर कहा गया कि जैश के कैंप पर जो एयरस्ट्राइक की गई। उसमें आतंकी समूह के कमांडरों समेत बड़ी तादाद में आतंकियों का मारा गया। हालांकि, पाकिस्तान ने इस एयर स्ट्राइक से किसी भी प्रकार का नुकसान न होने का दावा किया है।
ममता ने सरकार से मांगा सबूत
एयर स्ट्राइक के बाद लेकर टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा, “विपक्ष होने के नाते हम ऑपरेशन और एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी चाहते हैं। सरकार बताए कि कहां बम गिराए, कितने लोग उसमें मारे गए?
ममता बनर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए साव किया कि मैं न्यूयॉर्क टाइम्स पढ़ रही थी और उसमें लिखा था कि इस ऑपरेशन में कोई नहीं मारा गया और कुछ मीडिया रिपोर्टस में एक की मौत की बात कही गई है। इसलिए हम इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं। ममता ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर चुनाव से पहले जवानों के खून पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ ऐसा कोई कैसे कर सकता है?