पश्चिम बंगाल में पूजा और मुहर्रम के शांतिपूर्ण गुजरने के साथ ही ममता ने महाराष्ट्र पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 12:51 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और मुहर्रम के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने से खुश राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में इस तरह का कमाल नहीं हो सकता जहां गणपति विसर्जन और मुहर्रम एक साथ संपन्न हो जाएं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा और मुहर्रम को एक साथ संपन्न कराए जाने के दौरान गड़बड़ी पैदा करने के ‘‘षड्यंत्रों’’ के बावजूद शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य के लोगों की प्रशंसा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा ,‘‘ जो (पश्चिम) बंगाल कर सकता है, कोई और नहीं कर सकता। मुझे गणपति विसर्जन और मुहर्रम एक साथ आयोजित कराए जाने का विश्वास था, क्या महाराष्ट्र (जहां भाजपा नीत सरकार है) इसे सुचारू ढंग से आयोजित कराने में समर्थ होगा। बनर्जी ने कहा, ‘‘ इस वर्ष समारोह पूरी तरह से अप्रिय घटनाओं से मुक्त रहे और इसके लिए मैं पूजा समितियों और लोगों को बधाई देती हूं।’’
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News