दुर्गा पूजा पर नहीं पड़ने दूंगी कोरोना का साया, इस बार हर घर होगा रोशन: ममता

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप के बावजूद राज्य में दुर्गा पूजा समेत किसी भी अन्य पर्व को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी पर्व पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये जायेंगे। 

 

बनर्जी ने वीरवार को महालया के अवसर पर कहा कि मैं सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। यद्यपि कोविड-19 के कारण हमारे त्योहार काफी प्रभावित हुए हैं और हम आम तौर पर जिस तरह से त्योहारों को मनाते हैं उनमें काफी परिवर्तन आया है। लेकिन इस बार हम कोरोना के कारण दुर्गा पूजा का उत्साह और उल्लास कम नहीं होने देंगे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि महालाया प्रोतिश्रुति के अवसर पर मैं प्रत्येक घर को प्रकाशमय करने का आश्वासन देती हूं। इस अवसर पर उन्होंने सभी से आगे आकर खुशियां बांटने और लोगों की मदद करने का आग्रह भी किया। पश्चिम बंगाल में पितृ पक्ष की समाप्ति के अंतिम दिन महालाया का पर्व मनाया जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि देवी दुर्गा इस दिन धरती पर अवतरित हुईं थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News