ममता बनर्जी बोलीं- विदेश यात्रा से पहले मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा विपक्ष
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विदेश यात्रा से पहले बृहस्पतिवार को भाजपा और वाम दलों पर उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा से पहले किसी नेता पर हमला करने से देश की छवि को नुकसान पहुंचता है।
‘ईर्ष्या के इलाज के लिए कोई दवा नहीं है'
ममता बनर्जी, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए आगामी दिनों में लंदन की यात्रा करने वाली हैं। बनर्जी ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन किसी भी नेता को किसी अन्य नेता की विदेश यात्रा से पहले उसकी छवि खराब नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वह व्यक्ति देश का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ईर्ष्या के इलाज के लिए कोई दवा नहीं है। विपक्ष मेरी आगामी लंदन यात्रा को लेकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मेरी विदेश यात्रा से पहले मुझे बदनाम करके वे देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।''
बता दें कि ममता बनर्जी 21 मार्च को लंदन के लिए रवाना होंगी। ऑक्सफोर्ड में उनका व्याख्यान 27 मार्च को होगा। अपनी यात्रा के दौरान, वह राज्य में निवेश के लिए 25 मार्च को उद्योगपतियों से भी मिलेंगी। वह 28-29 मार्च को कोलकाता लौटने वाली हैं। केंद्र ने उनकी यात्रा को पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़ें...
- इस बड़े बैंक की 2500 ब्रांच एक दिन के लिए बंद, ग्राहकों को हुई परेशानी
गुरुवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की देशभर की 2500 से अधिक शाखाओं में ताला लटका रहा। इसका सीधा असर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में देखने को मिला। ग्राहकों को पैसों के लेन-देन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।