ममता बनर्जी को मिला राहुल गांधी का समर्थन, Supreme Court के आदेश पर किया बड़ा सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने SC के फैसले के बाद प्रभावित शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
SC के आदेश के बाद छिनी गई नौकरियां-
राहुल गांधी का कहना है कि उन शिक्षकों ने निष्पक्ष तरीके से चयन प्रक्रिया पास की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी नौकरी छिन गई। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे सरकार को निर्देश दें कि जिन उम्मीदवारों को न्यायपूर्ण तरीके से चुना गया था। उन्हें अपनी नौकरी पर बने रहने की अनुमति दी जाए।
ये था पूरा विवाद-
पश्चिम बंगाल में SSC द्वारा 2016 में आयोजित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप था। इसके बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने इस भर्ती को रद्द कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इसे बरकरार रखा। इस फैसले के बाद 25,753 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द हो गईं।
राहुल गांधी का ममता बनर्जी को समर्थन-
राहुल गांधी का यह कदम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “हम उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है।” राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के इस समर्थन को जारी रखते हुए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है।
राहुल गांधी ने पत्र में राष्ट्रपति से अपील की है कि सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दें कि जो उम्मीदवार निष्पक्ष तरीके से चयनित हुए थे, वे अपनी नौकरी पर बने रहें। यह मामला अब सियासी दृष्टिकोण से अहम हो सकता है, क्योंकि यह केवल शिक्षकों की नौकरी से जुड़ा नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में भी बड़ा मोड़ ला सकता है।