मालवा नहर किसानों के चेहरों पर लाई रौनक, बागों-बाग हुए किसान
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 05:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार द्वारा राज्य में बनाई जा रही मालवा नहर की हर ओर सराहना हो रही है। यह नहर देश की आज़ादी के बाद पंजाब में बनाई जा रही पहली नहर है और इसने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है। मालवा नहर की लंबाई लगभग 149.53 किलोमीटर होगी और इसके पानी की क्षमता 2000 क्यूमेक प्रस्तावित है।
यह नहर हरिके हेडवर्क्स से लेकर राजस्थान फीडर नहर के बाएं किनारे तक और फिर पिंड वड़िंग खेरा तक बनाई जाएगी। इस योजना के तहत जल आपूर्ति के लिए नहर का निर्माण किया जाएगा, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
किसानों का आभार
किसानों ने नहर की निर्माण योजना के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया है। उनका कहना है कि मालवा नहर के निर्माण से न केवल जल संकट का समाधान होगा, बल्कि नहर के पानी से खेतों की सिंचाई भी होगी। इस परियोजना से किसानों के साथ-साथ पूरे राज्य को भी लाभ मिलेगा।