कांग्रेस के नए ''मनमोहन'' बनने को तैयार मल्लिकार्जुन खड़गे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  182 मीटर की मूर्ति (स्टैचू ऑफ यूनिटी) का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह मूर्ति विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है। इधर कांग्रेस और भाजपा के बीच स्टैचू आॅफ यूनिटी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम सरदार पटेल का सम्मान करते हैं इसलिए मैं इस मुद्दे पर बहुत कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी राजनीति कर रहे हैं और लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाकर उन्हें भ्रमित कर रहे हैं। देखना यह होगा कि 2019 में जनता किस तरह से प्रतिक्रिया देती है। आशा है कि वह सोच समझकर फैसला लेगी।'

खड़गे ने कहा, 'सभी राज्यों में नेताओं ने देश के लिए लड़ाई लड़ी और त्याग किया, आप उन्हें याद क्यों नहीं करते। ऐसे नेताओं को आपकी पार्टी और आरएसएस 70 सालों से याद क्यों नहीं करती। यह सब स्टंट है।'

आप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, कांग्रेस की सहमति से क्या आप पीएम बनना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा, 'मेरे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं। मेरे नेता जो कहेंगे वह मैं करूंगा। मेरी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा कुछ नहीं है।' उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी खुद पीएम नहीं बनना चाहते थे, उन्होंने कांग्रेस के कहने पर ही पीएम पद को स्वीकार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News