'सत्ता के बिना विचारधारा नहीं ला सकते', मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- अगर हम 20-30 सीटें और जीते जाते तो आज...
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा मजबूत है, लेकिन हम इसे सत्ता के बिना लागू नहीं कर सकते। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 100 सीट मिलीं, अगर हमने और मेहनत की होती तो 20-30 सीट और जीतकर सरकार बना सकते थे। इस बैठक में देशभर के 13 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों से कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।
Sharing my opening remarks at the first leg of the meeting with District Congress Committee Presidents
1. I welcome everyone to this District Presidents' meeting today. We have participants from 13 states and 3 Union Territories present here.
2. The importance of this meeting… pic.twitter.com/pIvYQxSW9j
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 27, 2025
कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बैठक AICC सत्र से ठीक पहले आयोजित की गई है, जिससे पार्टी के रणनीतिक कदमों को साझा किया जा सके। 2024 के लोकसभा चुनावों में, INDIA गठबंधन ने एकजुट होकर बीजेपी को 240 सीटों तक सीमित कर दिया। उनका ‘संविधान बचाओ’ अभियान ने बीजेपी-आरएसएस के संविधान बदलने की गुप्त योजना का पर्दाफाश किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज बीजेपी को बहुमत की कमी हो रही है और वह दो सहयोगियों पर निर्भर है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग 100 सीटें जीतीं। यदि और मेहनत की होती तो 20-30 सीटें और मिल सकती थीं, जिससे एक वैकल्पिक सरकार बन सकती थी। कांग्रेस ने इस असफलता को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति को आगे बढ़ाने की बात की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई बीजेपी और RSS के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह जारी रहेगी। यह लड़ाई सड़कों तक ले जाने की जरूरत है।
कांग्रेस के अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि आप केवल संदेशवाहक नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के जेनरल्स हैं। पार्टी की रणनीति और जन मुद्दों को लेकर आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति का जिक्र किया। अमीर और गरीब के बीच बढ़ती बेरोजगारी, और महंगाई ने नागरिकों की हालत खराब कर दी है। इसके अलावा, कमजोर वर्गों और महिलाओं पर हमले बढ़ रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा का उदाहरण दिया और कहा कि अगर हम जनता के मुद्दे उठाएंगे, तो लोग हमसे जुड़ेंगे और हम पर विश्वास करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लंबे समय तक चुनावी रणनीति बनाने की आवश्यकता की बात की। साथ ही, कांग्रेस के विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता बताई।