मेल टीचर को मिली मेटरनिटी लीव, इस तरह हुआ मामले का खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 01:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार का एजुकेशन डिपार्टमेंट एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। डिपार्टमेंट ने महिला की जगह एक पुरुष को मेटरनिटी लीव दी है। यह मामला महुआ प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल हसनपुर ओसती का है। विभाग का कहना है कि टीचर गर्भवती हैं, जिस वजह से उन्हें छुट्टी दी गई है। इस पर विभाग में खलबली मच गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है।
सरकारी पोर्टल द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी दी गई थी। वे इन दिनों की छुट्टी पर थे। इस घटना पर स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने सफाई देते हुए कहा कि सरकारी पोर्टल पर छुट्टी के आवेदन अपलोड करते हुए मेटरनिटी लीव भरी गई। यह गलत डाटा एंट्री की वजह से हुआ है और इसे सुधारा जाएगा।