मालदीव ने CAB को लेकर दिया बड़ा बयान, लिया भारत का पक्ष

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 10:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत में नागरिकता संशोधन कानून (CAB) को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच पड़ोसी देश मालदीव का इस मामले में बड़ा बयान आया है। मालदीव संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने कहा, 'ये भारत का आंतरिक मामला है. हमें भारत के लोकतंत्र में भरोसा है और पूरी प्रक्रिया को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिली है।'वहीं, विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के मुद्दे पर मोहम्मद नशीद ने कहा कि, 'हमने पहले जाकिर नाइक को इसलिए आने दिया था, क्योंकि तब ऐसा कोई मामला नहीं था जिसकी हमें जानकारी हो।

PunjabKesari

हाल ही में सरकार ने उसे प्रवेश देने से इंकार कर दिया है। हमें उन लोगों से कोई दिक्कत नहीं है जो अच्छे इस्लाम का उपदेश देते हों, लेकिन अगर आप घृणा का उपदेश देंगे, तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।' इस बीच असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन काफी हद तक थम गए हैं, पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है कि स्थिति फिर से नियंत्रण से बाहर न हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News