मालदीव के उच्चायुक्त बोले- कश्मीर भारत-पाक के बीच का मुद्दा

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्ली : मालदीव के भारत में उच्चायुक्त अहमद मोहम्मद ने कहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है तथा इसका समाधान सौहार्दपूर्ण तरीके से होना चाहिए। उन्होंने भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय गतिविधियां बढ़ाने की वकालत की। उच्चायुक्त के इस बयान को मालदीव के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयान से हुए नुक्सान को कम करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

उच्चायुक्त ने स्वीकार किया कि भारत और मालदीव के बीच अविश्वास का माहौल है जिसका कारण हाल के वर्षों में कई मुद्दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच पनपी कड़वाहट का एक कारण यह भी हो सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News