काला चश्मा लगाकर Luxury Car से उतरी और मंदिर से चांदी की मूर्ति चुरा ले गई महिला फिजियोथैरेपिस्ट
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:49 AM (IST)
नेशनल डेस्क। भोपाल में एक महिला फिजियोथैरेपिस्ट को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने एक अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर से 60 हजार रुपये की चांदी की लक्ष्मी मूर्ति चुरा ली थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने महिला को पकड़ने में सफलता पाई और मूर्ति भी बरामद कर ली।
यह भी पढ़ें: संगम पर आस्था का मेला: मां गंगा के तट पर कल्पवास को पहुंचे 128 वर्षीय Baba शिवानंद
बता दें कि यह मामला मिसरोद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से जुड़ा है जहां अस्पताल के स्टाफ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक महिला हाथ में दो बॉक्स लेकर जाते हुए दिखाई दी। इसके बाद महिला एक कार में बैठ कर वहां से चली गई। पुलिस ने कार का नंबर ट्रैक किया और महिला की पहचान की। जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो वहां से मूर्ति बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का शानदार Lohri गिफ्ट, आज किया JIO का रिचार्ज तो मिलेगी 72 दिन की एक्सटेंडेड वैलिडिटी
वहीं महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक फिजियोथैरेपिस्ट है और उसने शौक पूरा करने के लिए भगवान की मूर्ति चुराई थी। पुलिस ने महिला से मूर्ति जब्त कर ली और चोरी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया है।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 749 अंकों का गोता लगाकर 76629 पर खुला सेंसेक्स