बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 4 की मौत, कई लापता
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 04:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बिहार के कटिहार जिले में गंगा नदी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक नाव डूबने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा लगभग 10 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
हादसे का विवरण
यह घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके की है। नाव में कुल 17 लोग सवार थे जो खेतों की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि नाव पर ज्यादा लोग सवार होने के कारण नाव डगमगाने लगी और गंगा नदी के बीचों-बीच डूब गई।
यह भी पढ़ें: विश्व बैंक की रिपोर्ट: भारत का राजकोषीय घाटा कम होने की संभावना, बढ़ते कर राजस्व से मिली मदद
मृतकों की पहचान
मरने वालों में 60 वर्षीय पवन कुमार और 70 साल के सुधीर मंडल की पहचान हो चुकी है। तीसरे और चौथे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और कई परिवारों के लोग अपने प्रियजनों की तलाश में घाट पर जुट गए।
यह भी पढ़ें: "मोनालिसा की खूबसूरती बनी सिरदर्द, Kumbh Mela छोड़ने को मजबूर हुई वायरल गर्ल"
जांच और बचाव कार्य
घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ (एस्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स) की टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा घटना के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं।
फिलहाल स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है और शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।