Breaking : कोयला खदान में बड़ा हादसा, 3 की मौत, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 08:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) की कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ। यहां एक खदान का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मौके पर रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस मौजूद हैं, जो मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

अब तक तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसा पाथाखेड़ा क्षेत्र की छतरपुर-1 खदान में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। उस समय कर्मचारी खदान के करीब 3.5 किलोमीटर अंदर काम कर रहे थे, तभी अचानक स्लैब गिर गया।

बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने घटना की पुष्टि की और खुद मौके पर पहुंचे। इससे पहले भी इस खदान में हादसे हो चुके हैं, जिसमें मजदूरों की जान गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News