Champions Trophy 2025: भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बाल- बाल बचे लोग

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक शहर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए कुछ लोगों ने सड़क पर पटाखे जलाए, जिससे एक फ्लैट में आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि यहां कॉलेज रोड इलाके में रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क पर पटाखे फोड़े, जिसके कारण घर में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्हें आग बुझाने में करीब 30 मिनट का समय लगा।

उन्होंने बताया कि जब दमकल कर्मी आग बुझाने में व्यस्त थे, तभी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए कुछ युवक दमकल वाहन पर चढ़ गए और उस पर नाचने लगे। अधिकारी ने बताया कि जश्न में लगभग 4,000 लोग एकत्र हुए थे, जिससे अग्निशमन अभियान में बाधा उत्पन्न हुई। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर किया।

ये भी पढ़ें....
- फाइनल में चहल के साथ दिखीं 'मिस्ट्री गर्ल' ने बताया सब सच, कहा- ‘पिछले 2-3 दिनों से....,

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के साथ ही स्टेडियम में मौजूद कुछ खास मेहमानों ने भी सुर्खियां बटोरीं। इस बार चर्चा का केंद्र रहीं आरजे महवश, जिनकी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आईं। वहीं, आरजे महवश भी स्टेडियम में मौजूद थीं, जिसने फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म कर दिया। कुछ तस्वीरों में आरजे महवश और युजवेंद्र चहल को एक साथ देखा गया, जिससे एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News