झांसी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन इंजन पर कूदने से शख्स की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स हजरत निजामुद्दीन से आ रही गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर कूद पड़ा। घटना तब घटी जब वह व्यक्ति प्लेटफार्म के टीनशेड पर चढ़ा और फिर बिना किसी डर के ट्रेन के इंजन पर छलांग लगा दी। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया।

PunjabKesari

इंजन पर कूदने के कारण शख्स ओएचई लाइन (ओवरहेड लाइन) की चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। ओएचई लाइन बंद करके शव को उतारा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

 हजरत निजामुद्दीन से चलकर गोवा जाने वाली ट्रेन रात को 10 बजकर 4 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची उक्त व्यक्ति ने इंजन पर झलांग लगा दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक कौन है और कहां से आया है। रेलवे पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News