बड़ा हादसा: फर्नेस ब्लास्ट में 13 मजदूर झुलसे; चार की हालत गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 12:41 AM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शनिवार शाम विस्फोट होने से 13 अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से चार श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जाएजा लिया। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर स्थित नारायणा अस्पताल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों में सुरेश कुमार चंद्रा, अनूप चतुर्वेदी, दूज राम चंद्रा, प्रसन्न जीत राय, नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, बृज किशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केवट, सरकार सिंह और राजेश प्रजापति शामिल हैं।