नौकरानी ने की घिनौनी हरकत, पहले गिलास में किया पेशाब, फिर बर्तनों पर दिया छिड़क
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 12:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में एक बेहद चौंकाने और घिनौने मामले ने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है। यहां एक व्यापारी के घर पिछले करीब 10 वर्षों से कार्यरत एक घरेलू नौकरानी की हरकत ने सबको स्तब्ध कर दिया। नौकरानी को घर की रसोई में एक गिलास में पेशाब कर उसे धुले हुए बर्तनों पर छिड़कते हुए कैमरे में कैद किया गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
शक के चलते रसोई में लगाया गया था CCTV कैमरा
यह घटना व्यापारी सत्यम मित्तल के घर की है, जो नगीना कस्बे में रहते हैं। परिवार की महिला सदस्य को लंबे समय से नौकरानी की गतिविधियों पर शक था। उन्हें अक्सर रसोई से बदबू आने की शिकायत होती थी। इस संदेह के आधार पर कुछ दिन पहले घर की रसोई में गुप्त रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे।
बुधवार को जब उन्होंने रिकॉर्डिंग चेक की तो एक हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया। फुटेज में नौकरानी को पहले रसोई में एक गिलास में पेशाब करते और फिर उसे साफ किए गए बर्तनों पर छिड़कते हुए देखा गया। यह सिलसिला एक दिन नहीं, लगातार दो-तीन दिनों तक चलता रहा। परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात की कल्पना भी नहीं थी कि जिस महिला को 10 सालों से अपने घर में रखा, वह इस हद तक अमानवीय व्यवहार कर सकती है।
नौकरानी गिरफ्तार, कारण बताने से इंकार
घटना सामने आने के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब महिला शाम को रोज की तरह काम पर आई, तो उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस पूछताछ में महिला ने इस अमानवीय हरकत को स्वीकार तो कर लिया लेकिन यह बताने से साफ इंकार कर दिया कि उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
शांति भंग की धारा में की गई कार्रवाई
हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर शांति भंग (धारा 151) के तहत महिला के खिलाफ चालान किया है। नगीना सर्कल अधिकारी (CO) अंजनी चतुर्वेदी ने पुष्टि की कि, "वीडियो में नौकरानी को बर्तन धोते समय गिलास में पेशाब करते हुए और उसे बर्तनों पर छिड़कते हुए देखा गया है। परिवार से लिखित शिकायत न आने के बावजूद वीडियो वायरल होने के कारण कार्रवाई की गई है।"
इलाके में मचा हड़कंप, महिला कई घरों में करती थी काम
इस घटना के सामने आने के बाद नगीना कस्बे और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में गुस्सा है क्योंकि आरोपी महिला अन्य घरों में भी काम कर चुकी है। अब लोग आशंका जता रहे हैं कि क्या वहां भी उसने ऐसा ही कुछ किया होगा।
परिवार की महिला सदस्य ने बताया, "हमें रसोई में अजीब सी बदबू आती थी। हमें इस हरकत का जरा भी अंदाजा नहीं था। जब कैमरा लगाया गया, तो सारी सच्चाई सामने आ गई।"