Mahindra: SUV प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतनी लाख रुपये सस्ती हुई ये कार, खरीदने का सुनहरा मौका
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः SUV सेगमेंट में लोकप्रियता हासिल कर चुकी महिंद्रा XUV 3XO अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए इस SUV की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी के नए ऑफर्स के तहत ग्राहक अब इस गाड़ी पर 2.46 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह कटौती GST छूट और अन्य लाभों के तहत दी जा रही है।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
महिंद्रा XUV 3XO को तकनीकी रूप से काफी एडवांस बनाया गया है। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, SUV का इंटीरियर भी मॉडर्न टच के साथ तैयार किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम और आकर्षक लुक देता है।
2 ADAS सिस्टम
महिंद्रा XUV 3XO सुरक्षा के मामले में भी एक दमदार SUV साबित होती है। इसमें 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ लेवल-2 ADAS सिस्टम, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और फ्रंट रडार सेंसर जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी शामिल हैं। ये सभी तकनीकें मिलकर ड्राइविंग को न सिर्फ आरामदायक, बल्कि बेहद सुरक्षित भी बनाती हैं।
तीन इंजन विकल्प
महिंद्रा XUV 3XO को पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर TGDI पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। खास बात यह है कि डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, ग्राहक मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं।
त्योहारी सीजन से पहले महिंद्रा की यह पेशकश उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकती है जो दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस्ड फीचर्स और बजट में फिट SUV की तलाश में हैं। XUV 3XO अब फीचर्स और कीमत दोनों के मामले में ग्राहकों को संतुष्ट करने वाली SUV बन चुकी है।