Girlfriend को फ्लैट में मिलने बुलाया...फिर बिल्डिंग से दिया धक्का, मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के सातारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां कराड में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पहले मिलने के लिए बुलाया फिर उसे बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया।

कराड में एक ध्रुव नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका आरुषि को बिल्डिंग से धक्का मारकर हत्या कर दी। ध्रुव ने आरुषि को अपने फ्लैट पर बुलाया था, जहां उनके बीच बहस और मारपीट हुई। ध्रुव को शक था कि आरुषि का किसी और लड़के के साथ संबंध है। इस दौरान ध्रुव ने आरुषि को बिल्डिंग से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ध्रुव खुद भी घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने ध्रुव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 आरुषि और ध्रुव चिक्कर दोनों पहले दिल्ली में एक साथ पढ़ते थे यहीं से उनकी दोस्ती हुई और इसके बाद दोनों ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए कराड के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया था।

 ध्रुव चिक्कर कराड के मेडिकल कॉलेज के पास ही एक बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में रहता था जहां बुधवार को ध्रुव ने अपनी प्रेमिका आरुषि को मिलने के लिए फ्लैट में बुलाया।  प्रेमी ध्रुव को शक था कि उसकी प्रेमिका आरुषि का किसी और लड़के से भी संबंध है जिसे लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई औऱ गुस्से-गुस्से में  मारपीट भी हुई, जिससे दोनों घायल भी हो गए। इस दौरान ध्रुव ने आरुषि को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस ने आरोपी ध्रुव चिक्कर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन  पुलिस ने ध्रुव को गिरफ्तार नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News