महाराष्ट्र के 17 लाख सरकारी कर्मचारी आज से हड़ताल पर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 12:26 AM (IST)

मुंबई : महाराष्ट्र के करीब 17 लाख सरकारी कर्मचारी सातवां वेतन आयोग लागू करने सहित विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मंगलवार से तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे। महाराष्ट्र राज्य कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मिङ्क्षलद सरदेशमुख ने बताया कि शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों समेत अन्य विभागों के सभी कर्मचारी आंदोलन में शामिल होंगे।

सरदेशमुख ने कहा ,कि सरकार सात जनवरी, 2016 से प्रभावी सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के कार्यान्वयन सहित हमारी विभिन्न मांगों पर फैसले नहीं ले रही है, जैसा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया था।

हड़ताल के परिणामस्वरूप मुख्यालय, मंत्रालय, कलेक्ट्रेट, तहसील और तालुका स्तर पर सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सा एवं अन्य संबंद्ध संस्थानों में भी कामकाज प्रभावित होगा। कर्मचारी नेता सरदेशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी परिसंघ भी हड़ताल में शामिल होगा, क्योंकि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि उनकी मांगें पूरी होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News