ठाणे में बारिश का कहर: दीवार गिरने से एक की मौत, दो घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को तड़के भारी बारिश के कारण एक अहाते की दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि शहर के घोदबंदर मार्ग पर पाटलीपदा इलाके में स्थित सोसायटी की 30 फीट लंबी दीवार ढहकर वहां स्थित घरों पर जा गिरा। मृतक की पहचान प्रकाश सखाराम ववाले के रूप में की गई है।  

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायलों में भारती प्रकाश ववाले (29) और समय सुनील जाधव (10) शामिल हैं। दोनों घायलों को कल्वा स्थित छत्रपति शिवाजी महराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कदम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दीवार से सटे कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं तथा सभी को खाली करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि खतरे की आशंका को देखते हुए आरडीएमसी और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दीवार के बाकी बचे हिस्से को तोड़कर हटा दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News