सैनिक की पत्नी के बच्चा पैदा करने पर महाराष्ट्र के एमएलसी का शर्मनाक बयान

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 07:04 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य प्रशांत परिचारक एक अमर्यादित टिप्पणी काे लेकर विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं। परिचायक की सैनिक को लेकर की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रशांत ने अपने कहे के लिए माफी मांगी है लेकिन विरोध लगातार जारी है। भाजपा समर्थित एमएलसी प्रशांत परिचारक ने सोलापुर जिले में शनिवार को स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए आयोजित एक रैली में कहा, एक सैनिक को उसकी पत्नी से फोन पर पता चलता है उसके घर बच्चा हुआ है। वह खुशी में सीमा पर साथी जवानों को मिठाई बांटता है, उसके सहयोगी इसका कारण पूछते हैं तो वह बताता है कि उसको बेटा हुआ है। उसकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया है। लेकिन कमाल की बात यह है कि वो एक साल से ज्यादा समय से अपने घर ही नहीं गया है।'

परिचायक के इस तरह से एक सैनिक की बीवी के चरित्र पर लाछन लगाने वाला बयान पर लोग उन्हें जमकर भला-बुरा कह रहे है। दरअसल परिचायक सभा में बता रहे थे कि कुछ नेता बिना कुछ करे ही सारा क्रेडिट लेना चाहते हैं, इसी को बताते हुए उन्होंने सैनिक का किस्सा भी सुना दिया कि कुछ नेता काम का श्रेय ऐसे लेते हैं, जैसे बिना घर जाए सैनिक अपने बच्चे का। इस बयान पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि परिचारक का बयान जवानों एवं उनकी पत्नियों के प्रति भाजपा की मानसिकता को दिखाता है। उन्होंने और भाजपा ने वीर जवानों का अपमान किया है। चारों ओर से घिरता देख परिचायक ने अपने कहे के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब किसी के चरित्र पर सवाल उठाना नहीं था लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझसे गलती हुई है और इससे जवानों एवं उनकी पत्नियों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आगे फिर ऐसा नहीं होगा। प्रशांत भाजपा के समर्थन से एमएलसी निर्वाचित हुए थे और उन्हाेंने भाजपा के लिए प्रचार करते हुए ही ये बातें कहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News