वैक्सीन लगाने में महाराष्ट्र सबसे आगे, 93 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना टीका

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के टीके लगभग खत्म होने की कगार पर हैं, इसके बावजूद देश में सबसे ज्यादा टीके राज्य में लगाए गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 9 अप्रैल के नए आंकड़ों के अनुसार राज्य में सबसे अधिक 93,38,531 कोरोना टीके लगाए गए जिनमें 84,35,010 पहली खुराक और 903,521 दूसरी खुराक शामिल हैं। इसके बाद राजस्थान में 8807351 टीके लगाए गए जिनमें पहली खुराक में 7772197 और दूसरी खुराक में 1035194 टीके लगाए गए।

 

गुजरात में कुल 8475305 टीके लगाए गए जिनमें से प्रथम खुराक में 7501404 और दूसरी खुराक में 973901 टीके लगाए गए। बता दें कि पिछले दो दिनों से केंद्र और महाराष्ट्र के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार पर टीके के संबंध में राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News