स्कूल में बच्चों को परोसी गई मिड-डे मील में मिला सांप, देखते ही भागने लगे बच्चे

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया छात्रों को मिड-डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप मिला। सांप देखते ही बच्चे इधर-उधर भागने लगे। 

अधिकारियों ने दिए मामलें की जांच के आदेश
घटना के बाद यह मामला शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल खिचड़ी को जब्त कर इस मामले की जांच के आदेश दिए। वहीं मिड-डे मील का खाना ना मिलने के कारण स्कूल के करीब 80 बच्चों को भूखा ही रहना पड़ा। इस घटना की पुष्टि करते हुए नांदेड़ जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रशांत दिगरास्कर ने कहा कि सांप का पता चलने के बाद भोजन सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया, जिससे ज्यादातर बच्चे भूखे रह गए। उन्होंने कहा, 'हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News